Pages

slider1

TODAY OFFERS

1 / 5
Samsung Galaxy M31
2 / 5
boat-airdopes
3 / 5
boat-bassheads-100-in-ear-wired
4 / 5
brand-dressberry-women
5 / 5
jbl-charge-4-powerful-30w

Monday, 25 May 2020

आए जानें हवाई यात्रा के नए नियम और किराए के बारे में जानिए-




आए जानें हवाई यात्रा के नए नियम और किराए के बारे में जानिए- कंटेनमेंट जोन में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को हवाई यात्रा की अनुमति नहीं है. 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. यात्री के फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल होना चाहिए. उसका स्टेटस भी ग्रीन होना चाहिए. मास्क पहने यात्री को ही प्रवेश दिया जाएगा. निर्धारित मानक से ज्यादा टेंपरेचर पाए जाने पर हवाई यात्रा की इजाजत नहीं.

25 मई से फिर से शुरू होने जा रही घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की लिमिट फ्लाइट की ड्यूरेशन के आधार पर 7 बैंड में तय की गई है. हर बैंड में किराए की एक लोअर और अपर लिमिट होगी. ये किराए 24 अगस्त तक लागू रहेंगे.

हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक, हवाई किराए के लिए पहले बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन 40 मिनट से कम की है. दूसरे, तीसरे, चौथे बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन क्रमश: 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट और 120-150 मिनट होगी. छठे व सातवें बैंड में वे उड़ानें रखी गई हैं, जिनकी ड्यूरेशन क्रमश: 150-180 और 180-210 मिनट है.

No comments:

Post a Comment